भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता और राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस पार्टी के मुंबई प्रदेश उपाध्यक्ष व अभिनेता करण सिंह प्रिंस की प्रोडक्शन हाउस की लॉन्चिंग कल धूम धाम से टेलीविजन ,फ़िल्मी सितारों व नेताओं की मौजूदगी में संपन्न होगा । मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह प्रिंस के फ़िल्म निर्माण कंपनी का नाम कंठा एंटरटेनमेंट और अनारा गुप्ता की कंपनी का नाम ए जी फिल्म्स है । हालांकि करण और अनारा दोनों ने ही इस पर टिपण्णी देने से इनकार किया है पर सूत्रो के अनुसार इस मौके पर फ़िल्म की लॉन्चिंग भी होगी । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के लोगो के अलावा कई नामचीन टेलीविजन आर्टिस्ट भी मौजूद रहेंगे ।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment