भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह का टीजर अनोखे अंदाज़ में लांच किया गया । मुम्बई के उपनगर मीरा रोड के एक रिसोर्ट में पहली बार फेसबुक लाइव के जरिये भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह व फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत ने अपने अपने अकाउंट से लाइव लांच किया । यही नहीं मेगा स्टार रवि किशन ने भी उसी समय हैदराबाद से अपने फेसबुक अकाउंट पर टीजर अपलोड किया । यह अनोखा प्रयोग काफी सफल रहा क्योंकि तीनो ही अकाउंट से हजारो लोगो ने उसे देखा और सौ से भी अधिक लोगो ने उसे शेयर भी किया । डेढ़ मिनट के इस टीज़र में एक्शन और रोमांस तो है ही साथ ही आजादी की लड़ाई में दुश्मनो के दांत खट्टे कर देने वाले वीर कुंवर सिंह पर एक गाना भी है । टीज़र लॉन्चिंग के अवसर पर निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी , निर्देशक आनंद गहतराज , अंजना सिंह , फ़िल्म के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा , राजन मोदी , राम मिश्रा , यादवेन्द्र यादव , संगीतकार एस कुमार , एडिटर गोविन्द दुबे आदि मौजूद थे । मौजूद थे और सभी ने फर्स्ट लुक की तारीफ़ की । उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया गया है । फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव , साहिल शेख, डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , राम मिश्रा , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी ।udaybhagat@gmail.com
Tuesday, October 25, 2016
अनोखे अंदाज़ में लांच हुआ शहंशाह का टीजर
भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह का टीजर अनोखे अंदाज़ में लांच किया गया । मुम्बई के उपनगर मीरा रोड के एक रिसोर्ट में पहली बार फेसबुक लाइव के जरिये भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह व फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत ने अपने अपने अकाउंट से लाइव लांच किया । यही नहीं मेगा स्टार रवि किशन ने भी उसी समय हैदराबाद से अपने फेसबुक अकाउंट पर टीजर अपलोड किया । यह अनोखा प्रयोग काफी सफल रहा क्योंकि तीनो ही अकाउंट से हजारो लोगो ने उसे देखा और सौ से भी अधिक लोगो ने उसे शेयर भी किया । डेढ़ मिनट के इस टीज़र में एक्शन और रोमांस तो है ही साथ ही आजादी की लड़ाई में दुश्मनो के दांत खट्टे कर देने वाले वीर कुंवर सिंह पर एक गाना भी है । टीज़र लॉन्चिंग के अवसर पर निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी , निर्देशक आनंद गहतराज , अंजना सिंह , फ़िल्म के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा , राजन मोदी , राम मिश्रा , यादवेन्द्र यादव , संगीतकार एस कुमार , एडिटर गोविन्द दुबे आदि मौजूद थे । मौजूद थे और सभी ने फर्स्ट लुक की तारीफ़ की । उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया गया है । फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव , साहिल शेख, डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , राम मिश्रा , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी ।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment