Tuesday, November 29, 2011

महुआ चैनल के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला मोर्चा


शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, गोविंदा, रवि किशन, निरहुआ , उदित नारायण और सोनाक्षी सिन्हा को नहीं मिली इनामी राशि
भोजपुरी के एक मात्र मनोरंजन चैनल महुआ के खिलाफ अब बकायादार खुल कर सामने आने लगे हैं. पैसा डूबने के दर से अब तक चुप्पी साधे रखने वाले धारावाहिक निर्माताओ ने भी अब महुआ के खिलाफ अदालती कार्यवाई का मन बना लिया है , वहीँ चर्चित शो कौन बनेगा करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा ने महुआ के खिलाफ सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है . सूत्रों के अनुसार के बनी करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा का महुआ पर ६६ लाख, धर्मेन्द्र , हेमा मालिनी के २५ लाख, गोविंदा के २५ लाख, सोनाक्षी सिन्हा के २५ लाख और भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के १२.५० लाख, निरहुआ के १२.५० , उदित नारायण ३.२० लाख , रूपये बकाया है. महुआ के रवैये से नाखुश हेमा मालिनी ने बताया की यह एक शर्मनाक बात है की कोई चैनल उनके द्वारा जीती गयी इनामी राशी को देना नहीं चाहती , उन्होंने कहा की वो जल्द ही इस मामले को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन में ले जाएगी. इधर गोविंदा और रवि किशन ने भी स्वीकार है की उन्हें इनामी राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है , जबकि वो राशि चेरिटी के लिए जाना है. इस सम्बन्ध में जब महुआ के मुंबई हेड पंकज तिवारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन उठाना भी ज़रूरी नहीं समझा , बहरहाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी कारवाई से पहले से ही कमर तुडवा बैठी महुआ के दामन पर एक और दाग लग गया है. उल्लेखनीय है की महुआ के लिए धारावाहिक का निर्माण कर चुके कई प्रोडक्शन हाउस का महुआ पर करोडो रुपयों का बकाया है.

2 comments:

  1. प्रचार वाली खबरें सबके लिये, काम की खबरें खुद अपने लिये.

    ReplyDelete
  2. OP ji .... Is khabar ko kisi jagah bhejne ke liye main adhikrit nahi hoon, isiliye ise sirf apne blog par lagaya ...

    ReplyDelete