वीडियो एल्बम कबहु छूटे ना साथ से कैमरे के सामने अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री संगीता दुबे जल्द ही बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगी । मोकामा जीरो किलोमीटर जैसी मेगा बजट फ़िल्म का निर्माण करने वाली कंपनी सी पी आई मूवीज ने अपनी एक मल्टीस्टारर फ़िल्म के लिए उन्हें अनुबंध किया है । फ़िल्म में संगीता के अपोजिट भोजपुरी का कोई बड़ा स्टार होगा । संगीता ने बताया की मातृभाषा भोजपुरी होने के कारण उन्होंने भोजपुरी से ही अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की सोची है । उन्होंने कहा की सी पी आई मूवीज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म में काम करना उनके लिए सपना पूरा होना जैसा है ।udaybhagat@gmail.com
Tuesday, October 25, 2016
एल्बम से फ़िल्मी परदे पर संगीता
वीडियो एल्बम कबहु छूटे ना साथ से कैमरे के सामने अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री संगीता दुबे जल्द ही बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगी । मोकामा जीरो किलोमीटर जैसी मेगा बजट फ़िल्म का निर्माण करने वाली कंपनी सी पी आई मूवीज ने अपनी एक मल्टीस्टारर फ़िल्म के लिए उन्हें अनुबंध किया है । फ़िल्म में संगीता के अपोजिट भोजपुरी का कोई बड़ा स्टार होगा । संगीता ने बताया की मातृभाषा भोजपुरी होने के कारण उन्होंने भोजपुरी से ही अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की सोची है । उन्होंने कहा की सी पी आई मूवीज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म में काम करना उनके लिए सपना पूरा होना जैसा है ।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment