चाचा भतीजा, दामिनी और प्रेम दिवानी तथा दिलेर जैसी कामयाब फिल्मो के निर्माता और बिहार के जाने माने फिल्म वितरक तथा विधायक डाक्टर सुनील अब इस साल ला रहे हैं भोजपुरिया दर्शकों के लिये एक नयी एक्शन पैक्ड फिल्म विलेन । इस फिल्म में विलेन का टायटल किरदार निभा रहे हैं चर्चिथ खलनायक अवधेश मिश्रा और उनका साथ दे रही है चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित। दिलचस्प बात तो यह है की इसी शुक्रवार हिंदी फिल्म विलेन भी रिलीज़ हो रही है। विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं मनीष कुमार। एम.आर.एफ. फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म विलेन की कहानी लिखा है और निर्देशन किया है जाने माने निर्देशक जी. सुब्बा राव ने। फिल्म का संगीत दिया है राजेश रजनीश ने जबकि गीत लिखा है प्यारेलाल यादव ने। फिल्म विलेन को कैमरे में कैद किया है आर.आर. प्रिंस ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म के मारधाड़ निर्देशक हैं हीरा यादव। नृत्य निर्देशक राम देवन। इस फिल्म में अवधेश मिश्रा, प्रियंका पंडित. के.के.गोश्वामी, आनंद मोहन, अनामिका, दीपक सिंहा तथा सीमा सिंह और रिंकू घोष का जलवा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को लेकर डाक्टर सुनील, निर्माता मनीष कुमार और निर्देशक जी.सुब्बा राव काफी उत्साह में हैं । उधर फिल्म विलेन में मुख्य भुमिका निभा रहे अवधेश मिश्रा कहते हैं कि वाकई मैं फिल्म विलेन को लेकर उत्साह से भरा हुआ हूं। उल्लेखनीय है की विलेन के प्रोमोशन के लिए अवधेश मिश्रा इन दिनों बिहार में हैं और दर्शको से रु बरु हैं। अभिनेत्री प्रियंका पंडित की इस फिल्म से भोजपुरी में वापसी हो रही है। जीना तेरी गली में जैसी सुपर हिट फिल्म के बाद गुजराती फिल्मो में व्यस्त रही प्रियंका कहती है विलेन की सफलता निश्चित है और उनके लिए गर्व की बात है की जिस फिल्म से उनकी वापसी हो रही है उस फिल्म का निर्माण डॉक्टर सुनील ने। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment