भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन राज पिछले जनम का सहित लगभग एक दर्जन से भी अधिक टेलीविजन शो में बतौर एंकर वाहवाही लूट चुके हैं । अब एक बार फिर रवि किशन छोटे परदे पर धमाकेदार वापसी कर रहे है एक टेलेंट हंट शो में । बिग मैजिक के इस शो में रवि किशन के साथ मधु शर्मा भी एंकर की भूमिका में नज़र आएंगी जबकि जज होंगे जानी मानी फोक सिंगर पद्मश्री मालिनी अवस्थी और अमन वर्मा । रवि किशन ने बताया की अपने जन्मदिन के अगले ही दिन वो इस शो से जुड़े हैं । इसकी शूटिंग के लिए नोएडा में भव्य सेट तैयार किया गया है और शो के हर लम्हे को कैद करने के लिए काफी संख्या में कैमरा सेट अप लगाया गया है । शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसका प्रसारण होगा । उन्होंने आगे बताया की इस शो के लिए उन्होंने ख़ास तैयारी की है और उनका अलग ही रूप दर्शको को देखने को मिलने वाला है ।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment