Friday, May 9, 2014

रविकिशन ही कर सकते हैं जौनपुर का विकास - मोहम्मद कैफ


जौनपुर देश चलाने वो भि ठीक ढंग से वह सिर्फ़ और सिर्फ़ कांग्रेस ही कर सकती है , आज हमारा देश अगर दुनिया के नक्शे पर चमक रहा है तो यह कांग्रेस की हीं देन है।  यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और फूलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद कैफ का।  वो शुक्रवार को जौनपुर शहर मे कॉन्ग्रेस उम्मीदवार रविकिशन के पक्ष मे आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।  चुनाव प्रचार के लिये हेलीकॉप्टर से आये कैफ ने नवाब साहब के हाथे मे सभा मे आये लोगो से अपील की कि जौनपूर के विकास के लिये जाति और धर्म से उपर उठकर रविकिशन को वोट दें. इस मौके पर रवि किशन ने लोगो को भरोसा दिलाया की उनका मत व्यर्थ नही जायेगा।  उनके हर एक मत को सूद समेत जौनपुर के विकास के रूप मे लौटाया जायेगा।  उन्होंने कहा जौनपुर की जनता अब जाग गयी है , २० सालो से यहां विकास का कोइ काम नही हूआ है।  जौनपुर की जनता इस बात को अच्छी तरह समझ गयी है की जाति धर्म के आधार पर बंट कर किसी को भी अपने सांसद चुनेंगेः तो इसका खामियाजा उन्हे पाँच साल तक उठाना पड़ेगा।  रविकिशन ने अपील की कि अगर अपना सेवक चुनना है तो कॉंग्रेस को वॉट करें।  सभा में जौनपुर सदर के विधेयक नदीम जावेद ,  कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालजीत चौहान, शहर अध्यक्ष सैयद परवेज हसन , वरीष्ठ कोंग्रेसी नेता देबव्रत मिश्रा , हुकुम सिंह , आशीष सिंह मॉली, फरीदा अंसारी , आनन्द मिश्रा , दिनेश तिवारी, पप्पू त्रिपाठी  सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।  सभा के बाद रवि किशन ने शहर के अटाला मस्जिद के पास जनसम्पर्क किया।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment