Saturday, May 10, 2014

रवि किशन ने मोटर बाइक से किया नगर भ्रमण

जौनपुर से कोंग्रेस के उम्मीदवार रविकिशन ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दर्ज़नो चौपाल, नुक्कड़ व जनसभा के साथ साथ मोटर बाइक पर सैकड़ो बाइक सवारों के साथ नगर भ्रमण किया . भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार व अपने लोकप्रिय सितारों को चिलचिलाती धुप में बाइक से भ्रमण करता देख आम लोगो में कौतुहल का माहोल देखा गया . २२ अप्रैल को बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपना नामांकन दाखिल करने वाले रविकिशन ने आज चौकिया माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार का समापन किया .
पिछले दो महीनो में लगभग चार सौ छोटी बड़ी जनसभा , चौपाल लगाकर आम लोगो के दिलो में जगह बना चुके रविकिशन ने आखिरी दिन शहर के बाइक से अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ रवि किशन अपने कार्यालय से निकले और कचहरी से सिपहां , सब्जी मंडी , कोतवाली , पुरानी बाज़ार होते हुए ओलंद गंज तक बाइक में भ्रमण किया . इसके पूर्व उन्होंने  पोलिटेक्निक चौराहा , ओलंद गंज , अहिया पुर , नयी गंज और शहर के आस पास के ग्रामीण इलाको में एक दर्ज़न से भी अधिक जगह मतदाताओं की भारी भीड़ के बीच अपनी बात रखी . उन्होंने कहा की नए जौनपुर का निर्माण खुद उनके ही हाथ में है , उन्होंने लोगो से झूठीं अफवाह फैलाकर लोगो को दिग्भ्रमित करने वाले लोगो से सावधान रहने को कहा . रविकिशन के अनुसार , वो यहाँ वादा करने नहीं आये हैं बल्कि उनकी हर समस्याओं के समाधान का संकल्प लेकर यहाँ आये हैं . रविकिशन के साथ कोंग्रेस जिला अध्यक्ष लालजीत चौहान , नगर अध्यक्ष परवेज हसन , आशीष माली , पप्पू यादव , समीर अली , संजू मौर्या , सागर वर्मा , श्याम कुमार पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय , प्रवीण सिंह, मनोज मौर्या, अजित माली, रतन गिरी , सलीम खान, सोहेल खान आदि मौजूद थेudaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment