भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बीट की फिल्म मेरे साजन तेरे कारण इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई और फिल्म को अच्छी शुरुवात मिली है . निर्माता जी डी सिंह , आनंद जी सिंह व निर्देशक राजीव राय की इस फिल्म में अपूर्वा के अपोजिट हैं चर्चित गायक से अभिनेता बने रवि राज दीपू जबकि इन दोनों के प्रेम के दुश्मन बने हैं प्रसिद्द खलनायक अवधेश मिश्रा . अपूर्वा के अनुसार , मेरे साजन तेरे कारण एक संगीतमय रोमांटिक फिल्म है जिनमे उनकी भूमिका काफी दमदार है . उल्लेखनीय है की सभी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी अपूर्वा इन दिनों अपनी निर्माणाधीन फिल्म सेटिंगबाज़ को लेकर चर्चा में हैं जिनमे उनका साथ दे रहे हैं महुआ टीवी के कोमेडी शो के विजेता व जी पुरवैया के शो गजब है के एंकर राहुल सिंह . अपूर्वा के अनुसार मेरे साजन तेर कारण और सेटिंगबाज़ दोनों में ही उनका किरदार काफी दमदार है और दोनों में अलग अलग शेड्स लोगो को देखने को मिलेंगे .
No comments:
Post a Comment