हालिया प्रदर्शित हुई निर्माता, निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म दुलारा को सिनेमाघरों में देखने गये दर्शक फिल्म की नायिका ऋतु सिंह के अभिनय व नृत्य कला पर मंत्रमुग्ध हो गये हैं. फिल्म के नायक प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और ऋतु सिंह की युगल जुगलबन्दी बरबस ही सिनेप्रेमियों को लुभाती है. भोजपुरी सिनेजगत में नयी ताजगी व स्फूर्ति के साथ अपनी पहली ही भोजपुरी फिल्म बिन बजावा सपेरा से चर्चा में आयी सिनेतारिका ऋतु सिंह अपनी दूसरी प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म दुलारा में भी अदाकारी का जादू चला रही हैं. मासूम चेहरा, मृदु भाषी, बला की खूबसूरत, काले घुंघुराले केश, लोक लुभावन नयन की मल्लिका सिनेतारिका ऋतु सिंह ने अपने मोहक नृत्य और आकर्षक अभिनय से सिनेप्रेमियों के दिल में विशेष जगह बना ली हैं.
गौरतलब है कि बक्सर, बिहार की मूल निवासी गोरखपुर में पली बढ़ी ऋतु सिंह ने लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी रंगमंच से कई वर्षों से जुड़ कर अभिनय की बारीकियाँ सीखती रही हैं. थियेटर के शो के दौरान ही भोजपुरी फिल्म बिन बजावा सपेरा में मुख्य नायिका की भूमिका के लिए चयन किया गया. एक नायिका और दो नायक के प्रेम त्रिकोण की कथावस्तु वाली इस फिल्म में इनके नायक भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और एक्शन स्टार यश कुमार थे. आम दर्शक से लेकर फिल्म जगत के जिन जिन लोगों ने फिल्म देखा सभी ने एक स्वर में मुक्तकंठ से ऋतु सिंह के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा की है.udaybhagat@gmail.com
गौरतलब है कि बक्सर, बिहार की मूल निवासी गोरखपुर में पली बढ़ी ऋतु सिंह ने लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी रंगमंच से कई वर्षों से जुड़ कर अभिनय की बारीकियाँ सीखती रही हैं. थियेटर के शो के दौरान ही भोजपुरी फिल्म बिन बजावा सपेरा में मुख्य नायिका की भूमिका के लिए चयन किया गया. एक नायिका और दो नायक के प्रेम त्रिकोण की कथावस्तु वाली इस फिल्म में इनके नायक भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और एक्शन स्टार यश कुमार थे. आम दर्शक से लेकर फिल्म जगत के जिन जिन लोगों ने फिल्म देखा सभी ने एक स्वर में मुक्तकंठ से ऋतु सिंह के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा की है.udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment