भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना ने एक साल के ब्रेक के बाद गुरूवार को कैमरे के सामने वापसी की । अंजना की वापसी वाली फ़िल्म है बैंड बाजा बरात । निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म में अंजना के हीरो हैं खेसारी लाल यादव । गुरूवार को मुम्बई के मढ़ आइलेंड में जैसे ही अंजना ने अपना पहला शॉट दिया यूनिट के लोगो ने तालिया बजा कर उनकी वापसी का स्वागत किया । उलखेनीय है धड़ाधड़ फ़िल्म करने के लिए मशहूर अंजना एक साल से भी अधिक समय तक कैमरे से दूर रही है फिर भी उनकी आधा दर्जन फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे बहुरानी , माई के विरबा , भौजी आइल हमार अंगना , हमका इश्क हुआ है यारो , हीरो गमछा वाला , दूध का क़र्ज़ आदि शामिल हैं ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment