भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा सुभी शर्मा का एक नया अंदाज़ बिहार के दर्शको को देखने को मिल रहा है । जी हाँ सुभी शर्मा यानि इन्स्पेक्टर किरण सिन्हा अपने साथी इन्स्पेक्टर भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ के साथ मिलकर समाज विरोधियों के छक्के तोछुड़ा ही रही है साथ ही लोगो को गुलामी से मुक्ति भी दिला रही है । सुभी की फ़िल्म गुलामी शुक्रवार को बिहार के सौ से भी अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया है । भोजपुरी के सभी अभिनेताओं के साथ काम कर दर्जनो सुपर हिट फिल्मो का हिस्सा रही सुभी पहली बार निरहुआ के अपोजिट नज़र आने वाली हैं और परदे पर उनकी हीरोइन बनने की उनकी पुरानी चाहत पूरी हो गयी है । हालांकि सुभी ने निरहुआ के साथ कई फिल्मो में काम किया है पर निरहुआ के अपोजिट वो पहली बार नज़र आने वाली हैं । सुभी के अनुसार गुलामी में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है जो उनकी अन्य फिल्मो की भूमिका से अलग है । पहली बार प्यार रोमांस और इमोशन से दूर वो एक दबंग पुलिस की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की हाल ही में गुलामी का म्यूज़िक बॉलीवुड के ही मैन सन्नी देओल के हाथो लॉन्च किया गया जिसमे पूरी भोजपुरी इंडस्ट्रीज मौजूद थी । गुलामी का निर्माण याशी फ़िल्म के बैनर तले अभय सिन्हा ने किया है जबकि निर्देशक है टीनू वर्मा।udaybhagat@gmail.com
Saturday, October 17, 2015
दर्शको को भा रही है निरहुआ संग सुभी की दबंगई ।
भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा सुभी शर्मा का एक नया अंदाज़ बिहार के दर्शको को देखने को मिल रहा है । जी हाँ सुभी शर्मा यानि इन्स्पेक्टर किरण सिन्हा अपने साथी इन्स्पेक्टर भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ के साथ मिलकर समाज विरोधियों के छक्के तोछुड़ा ही रही है साथ ही लोगो को गुलामी से मुक्ति भी दिला रही है । सुभी की फ़िल्म गुलामी शुक्रवार को बिहार के सौ से भी अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया है । भोजपुरी के सभी अभिनेताओं के साथ काम कर दर्जनो सुपर हिट फिल्मो का हिस्सा रही सुभी पहली बार निरहुआ के अपोजिट नज़र आने वाली हैं और परदे पर उनकी हीरोइन बनने की उनकी पुरानी चाहत पूरी हो गयी है । हालांकि सुभी ने निरहुआ के साथ कई फिल्मो में काम किया है पर निरहुआ के अपोजिट वो पहली बार नज़र आने वाली हैं । सुभी के अनुसार गुलामी में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है जो उनकी अन्य फिल्मो की भूमिका से अलग है । पहली बार प्यार रोमांस और इमोशन से दूर वो एक दबंग पुलिस की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की हाल ही में गुलामी का म्यूज़िक बॉलीवुड के ही मैन सन्नी देओल के हाथो लॉन्च किया गया जिसमे पूरी भोजपुरी इंडस्ट्रीज मौजूद थी । गुलामी का निर्माण याशी फ़िल्म के बैनर तले अभय सिन्हा ने किया है जबकि निर्देशक है टीनू वर्मा।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment