२० जून मुंबई रिलीज़ होकर सुपर हिट साबित हुई भोजपुरी फिल्मो की हिट जोड़ी यश कुमार और अंजना सिंह की फिल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से चार जुलाई से बिहार के सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के बारे में जानकारी देने के लिए आज बोरिंग रोड के टुंडे कबाबी रेस्टुरेंट में अभिनेता यश कुमार , अभिनेत्री अंजना सिंह, निर्माता दीपक शाह , बिहार के वितरक राकू शुक्ला व प्रचारक उदय भगत मौजूद थे। अभिनेता यश की यह चौथी फिल्म है जबकि अंजना सिंह ने अपने तीन साल के फ़िल्मी सफर में लगभग ३५ फिल्मो में अभिनय किया है। दिलचस्प बात तो यह है की यश की सभी फिल्मो में फिल्मो में अंजना सिंह हैं। यश ने अपनी भूमिका के बारे बताया की फिल्म में वो खलनायक संजय पांडे के लिए काम करते हैं और सभी अच्छे बुरे कामो को अंजाम देते हैं। फिल्म के दूसरे खलनायक अवधेश मिश्रा की नज़र संजय पांडे की दौलत पर है जो अपने अय्याश बेटे अयाज़ खान की शादी संजय पांडे की विदेश में बढ़ी बेटी अंजना सिंह से करवा कर उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। अंजना सिंह ने किरदार बारे में बताया की वो विदेश में पढ़ी लिखी लड़की है जिसे अपने गाव आते ही अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें मिलता यश का। निर्माता दीपक शाह ने बताया की फिल्म का निर्देशन किया है अजय देवगन के साथ जिगर और विजय पथ सहित कई बड़ी हिंदी फिल्मो का निर्देशन कर चुके निर्देशक अहमद फरोग सिद्दीकी ने। उन्होंने बताया की फिल्म में यश , अंजना , अवधेश मिश्रा , संजय पांडे और अयाज़ खान के अलावा बृजेश त्रिपाठी, माया यादव , अलोक कुमार , पप्पू त्रिपाठी, राधे मिश्रा , शिवराम ठाकुर और पल्लवी कोली आदि शामिल हैं जबकि मोनालिसा , प्रिया शर्मा और सीमा सिंह फिल्म के अलग अलग गानो में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में गीत और संगीत विनय बिहारी ने दिया है जबकि लेखक है एस के चौहान। अभिनेता यश के अनुसार , दिल लागल दुपट्टा वाली एक रोमांटिक लेकिन एक्शन फिल्म है। फिल्म में एक्शन के कई ऐसे दृश्य हैं जो दर्शको के लिए बिल्कुल नया और रोमांचक होगा। भोजपुरी फिल्मो की सबसे व्यस्त अभिनेत्री कही जाने वाली अंजना सिंह अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर आशान्वित है और कहती है फिल्म में एक्शन, इमोशन, रोमांस के साथ अच्छी कहानी और अहमद फरोग सिद्दीकी के निर्देशन ने फिल्म को चार चाँद लगा दिया है। बहरहाल मुंबई में सफलता का परचम लहरा चुकी दिल लागल दुपट्टा वाली ४ जुलाई से दर्शको के समक्ष होगी।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment