सावन का महीना भोजपुरी गायको को भक्ति में सराबोर कर देता है , गायक से अभिनेता बने कलाकार इन दिनों भगवान शिव को अपनी आवाज़ अवश्य समर्पित करते हैं। गायकी की दुनिया में रंग जमाने के बाद भोजपुरी फिल्मो में व्यस्त अभिनेता राकेश मिश्रा ने भी इस सावन में एक एल्बम जय जय शिवशंकर में अपनी मधुर आवाज़ दी है। राकेश मिश्रा के अनुसार इस वेव म्यूजिक द्वारा जारी इस एल्बम में कुल नौ गाने हैं जिन्हे लिखा है गोविन्द विद्यार्थी व कृष्णा बेदर्दी ने जबकि संगीत से सजाया है गोविन्द विद्यार्थी ने। राकेश को भरोसा है की इस सावन में भी उनका एल्बम भोजपुरी की सर्वाधिक हिट एल्बम में से एक होगा। udaybhagat@gmail.com
Thursday, June 26, 2014
राकेश मिश्रा का एल्बम जय जय शिवशंकर
सावन का महीना भोजपुरी गायको को भक्ति में सराबोर कर देता है , गायक से अभिनेता बने कलाकार इन दिनों भगवान शिव को अपनी आवाज़ अवश्य समर्पित करते हैं। गायकी की दुनिया में रंग जमाने के बाद भोजपुरी फिल्मो में व्यस्त अभिनेता राकेश मिश्रा ने भी इस सावन में एक एल्बम जय जय शिवशंकर में अपनी मधुर आवाज़ दी है। राकेश मिश्रा के अनुसार इस वेव म्यूजिक द्वारा जारी इस एल्बम में कुल नौ गाने हैं जिन्हे लिखा है गोविन्द विद्यार्थी व कृष्णा बेदर्दी ने जबकि संगीत से सजाया है गोविन्द विद्यार्थी ने। राकेश को भरोसा है की इस सावन में भी उनका एल्बम भोजपुरी की सर्वाधिक हिट एल्बम में से एक होगा। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment