Sunday, February 2, 2014

CCL 4 Bhojpuri Dabang wins by 35 Runs

भोजपुरी दबंग की लगातार दूसरी जीत बंगाल टाइगर को ३५ रनो से हराया
अपने शुरुवाती मैच में वीर मराठी को करारी शिकस्त देने वाले भोजपुरी फ़िल्म सितारो की टीम भोजपुरी दबंग ने सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग ४ के अपने दुसरे मैच में बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगाल टाइगर को ३५ रनो से मात दी। भोजपुरी दबंग की ओर से विकेट कीपर अजय शर्मा ने सर्वाधिक ८० रनो की पारी खेली। अजय शर्मा को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने लगातार दुसरे मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में ७७ रनो की बड़ी पारी खेलने वाले प्रवेश लाल इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मनोज तिवारी का साथ देने आये अजय शर्मा ने बखूबी उनका साथ दिया। अजय शर्मा ने ८० रनो की पारी खेली। पिछले मैच में ९३ रनो कि नाबाद पारी खेलने वाले उदय तिवारी का बल्ला इस मैच में भी चला वो ५२ रन बना कर नाबाद लौटे जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने ६८ रनो की नाबाद पारी खेली । उन्होंने अपनी पारी में ५ चौके और छक्का जड़ा। निर्धारित २० ओवर में भोजपुरी दबंग की टीम ने दो विकेट के नुक्सान पर २१३ रन बनाई . २१४ रनो का लक्ष्य लेकर उतरी बंगाल टाइगर बल्लेबाजो ने भोजपुरी दबंग के गेंदवाजो को करारा दिया लेकिन निर्धारित २० ओवर में वो ३ विकेट के नुक्सान पर १७८ रन ही बना सके। बंगाल टाइगर की ओर से जॉय ने ९१ , विवेक ने ३२ जबकि राजा ने २६ रनो की पारी खेली। भोजपुरी दबंग की ओर से मनोज तिवारी , अयाज़ खान और आदित्य ओझा ने एक एक विकेट झटके। भोजपुरी दबंग की यह लगातार दूसरी जीत है। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी दबंग के प्रमुख हैं केबी जे ग्रूप के स्वामी और इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित कंबोज । मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग में एक से बढ़कर एक दबंग हैं जिसमें रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस,आदित्य ओझा, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या। भोजपुरी दबंग के कोच हैं संतोष सिंह। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment