Friday, February 7, 2014

रांची मे टकरायेगी भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज

भोजपुरी सितारों की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग इस बार सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में १६ फरवरी को चेन्नई राइनोज से टकरायेगी। यह रोमांचक मुकाबला होगा झारखंड की राजधानी रांची के जे एस सी ए स्टेडियम में इसी दिन बंगाल टाईगर और केरला स्ट्राईकर के बीच भी जोरदार मुकाबला होगा। इन दोनों मैच के और सी सी एल की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में जानकारी देने के लिए आज पटना के पाटलीपुत्र एक्जोटिका होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भोजपुरी सितारो की टीम भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी, टीम के को ओनर विकास कपूर सहित अभिनेत्री तथा ब्रांड अंबेस्डर पाखी हेगड़े और ब्रांड अंबेस्डर अक्षरा सिंह ने पत्रकारो को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है की भोजपुरी दबंग को साथ मिला है केबी जे ग्रूप के स्वामी और इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित कंबोज का और अक्ष कंबोज का । भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम को मोहित कम्बोज और अक्ष कम्बोज ने खरीदा है। सीसीएल में दुसरी बार उतरी भोजपुरी दबंग के कप्तान है मनोज तिवारी जबकि उप कप्तान हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ । इस टीम में रविकिशन भी शामिल हैं। मनोज तिवारी ने पत्रकारों से अपनी टीम के बारे में बताया। उनकी टीम में दिनेश लाल यादव निरहुआ , रविकिशन , विक्रांत सिंह, परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस,आदित्य ओझा, सुशील सिंह, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या आदि शामिल हैं । भोजपुरी दबंग के कोच हैं संतोष सिंह । भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज का यह मैच १६ फरवरी को सायं सात बजे से होगा। इसी दिन बंगाल टाईगर और केरला स्ट्राईकर के बीच भी दोपहर तीन बजे से जोरदार मुकाबला होगा। १६ फरवरी के क्रिकेट मैच का टिकट दर होगा १०० रुपये ,३०० और ६०० रुपये। इन टिकटों को आनलाईन भी खरीदा जा सकता है और टिकट पार्टनर हैं kyazoonga.com । इन टीकटों को स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी खरीदा जा सकता है। चेन्नई राइनोज के ओनर हैं के.गंगा प्रसाद जबकि कप्तान हैं विशाल, उपकप्तान हैं विक्रांत। इस टीम में शामिल हैं शिवा, विष्णू, जिवा, शांतनू,प्रति आर्या, श्रीकांत,शाम ,भारत जिलन ,रमेश बोस बेंकट रमन्ना, संजय निलोन साया ,प्रेम कुमार शरण और सुदर्शना, चेन्नई टीम के मैनेजर हैं चक्रवर्ती जबकि कोच हैं गोपी श्रीकांत । टीम की ब्रांड अंबेस्डर हैं त्रिशा। रांची में होने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शको की सुविधा हेतु कई टिकट विक्री केंद्र बनाया गया है इनमे स्टेडियम के काउंटर के अलावा पलाश , गेलेक्सी मॉल , नोरा फोटो लैब , स्पायकर एक्वा वर्ल्ड ( गवर्नर हाउस के सामने ), बिग शॉप , फिरयलाल चौक , और कश्मीर वस्त्रालय, रांची क्लब , सत्यपॉल , मप्प्ल वुड , लुइस फिलिप आदि शामिल हैं। बीते साल २०१३ में भोजपुरिया दबंग की टीम रांची में वीर मराठी से टकरायी थी। १६ फरवरी को पहला मुकाबला बंगाल टाईगर के बीच होगा। जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की टीम बंगाल टाईगर के कप्तान हैं अभिनेता जिस्सू। केरला स्ट्राईर में आलराउंडर मोहन लाल के अलावा कप्तान राजीव पिल्लई भी शामिल हैं। इन मैचो का सीधा प्रसारण कलर्स , रिश्ते एवं बिग मेजिक बिहार झारखंड पर शाम ३ बजे से ७ बजे तक और पुनः ७ बजे से रात ११ बजे तक किया जायेगा।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment