Tuesday, January 7, 2014
काजल संग पवन का रोमांस
भोजपुरी कि बहुचर्चित फ़िल्म प्रतिज्ञा २ में भोजपुरी फिल्मो के सुप्रसिद्ध लोकगायक व सुपर स्टार पवन सिंह एवं चर्चित अदाकारा काजल राघानी का जोरदार रोमास देखने को मिलेगा। फ़िल्म में पवन सिंह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि काजल गाव की भोली भाली लड़की कि भूमिका में है। प्रतिज्ञा २ में पवन काजल कि जोड़ी के साथ साथ खेसारी लाल व स्मृति सिन्हा एवं अनिल सम्राट व अक्षरा सिंह की भी रोमांटिक जोड़ी है। प्रतिज्ञा २ में एक्शन , इमोशन व रोमांस के संगम को खौफनाक बनांते हैं सुशील सिंह, प्रकाश जैस और नेता से अभिनेता बने नए खलनायक संजय यादव। सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) प्रस्तुत व जय माँ आकस्मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय जबकि फ़िल्म का निर्माण किया है संजय यादव , हर्ष तिवारी व अभिषेक तिवारी ने। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा जबकि फ़िल्म के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं अनंजय रघुराज। फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में कुणाल सिंह, दीपक सिन्हा , विष्णु शंकर बेलू, बालगोविंद और माया यादव आदि शामिल हैं। अगले माह रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म कि सबसे बड़ी खासियत यह है की सिनेमाघरों में चल रहे फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर ही फ़िल्म वितरकों में इस फ़िल्म को खरीदने कि होड़ लग गयी और फ़िल्म पिछले कुछेक सालो में बिकी फिल्मो से बहुत ही ज्यादा कीमत में बिहार और मुम्बई में बिकी है। सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी के अनुसार , अच्छी फ़िल्म का निर्माण करना ही मायने नहीं रखता है बल्कि फ़िल्म को सही ढंग से दर्शको के समक्ष पेश करना भी ज़रूरी होता है। बहरहाल , प्रतिज्ञा २ ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में गर्मी का एहसास करवा दिया है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment