Tuesday, January 7, 2014
अंजली ने कहा - अब होई बगावत
अंजली श्रीवास्तव ने नए साल की शुरुआत में भोजपुरी फ़िल्म अब होई बगावत साईन किया है। शिव दीप फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक - राम सूरत प्रजापति हैं। केद्रीय भूमिका में अंजली श्रीवास्तव के साथ अविनाश शाही, प्रिया शर्मा और दीप नारायण हैं। जिसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू की जायेगी।
गौरतलब है कि अंजली श्रीवास्तव अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म - कच्चे धागे शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है। जिसमें नायक हैं खेसारी लाल यादव। निर्माता - अनिल कुशवाहा द्वारा निर्मित एवं मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित फ़िल्म - कच्चे धागे में अंजली बतौर अभिनेत्री नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म में इनके द्वारा निभाए गये किरदार को दर्शकों को खूब पसंद आएगा। सादगी भरा नूरानी चेहरा और बिन्दास हँसी के दीवाने हो जायेंगे सिनेप्रेमी। फिल्म में अंजली श्रीवास्तव के साथ खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, मनोज टाईगर, गोपाल राय, प्रेम दूबे, किरण यादव, रतनेश बरनवाल तथा संजय पाण्डेय हैं। गौरतलब है कि अब तक अंजली श्रीवास्तव अभिनीत एवं संगीत कुमार निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म- दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा तथा मंजुल ठाकुर निर्देशित फ़िल्म- लहू के दो रंग प्रदर्शित हो चुकी है। फ़िल्म फेस्टिवल के लिए निर्मित हिंदी फ़िल्म - *धानी का डी जी कैम* में भी शसक्त भूमिका में हैं।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment