Thursday, November 7, 2013

बालेश्वर सिंह सजना मंगिया सजाई द हमार के लिए अनुबंधित

बालेश्वर सिंह* ने भोजपुरी फिल्म *सजना मंगिया सजाई द हमार* के लिए बतौर खलनायक अनुबंधित किये गया हैं। लेखक - निर्देशक *ओम जी यादव* के निर्देशन में बनने जा रही महिला प्रधान इस फिल्म का 2 नवम्बर को मुंबई में लुक टेस्ट के लिए फोटो शूट किया गया। खलअभिनेता *बालेश्वर सिंह* का गज़ब का अभिनय देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म की शूटिंग 10 नवम्बर से बिहार के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की जा रही है। मुख्य भूमिकाओं में - राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री- *नेहा श्री* के अलावा अरविन्द अकेला *कल्लू जी*, अजीत आनन्द, अर्चना सिंह, सुरेन्द्र पाल, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, अमित कुमार, प्रीती सिंह, शफ़ीक़ रंगरेज़, चन्दन कश्यप तथा बालेश्वर सिंह। गौरतलब है कि बालेश्वर सिंह अभिनीत बतौर मुख्य खलनायक पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म - *गतर मताही* शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है। जिसके निर्देशक - रजनीश झांजी हैं तथा केंद्रीय भूमिका में शशीमोहन सिंह, रीतू पाण्डेय व बबली हैं। बालेश्वर सिंह की अन्य आने वाली फिल्में- सजना सजाई द मंगियाँ हमार के अलावा लड़ाई, गरदा, बहुरानी, हम मस्ताने, तिलक तराजू और तलवार, गरदा उड़ा देब, परशुराम तथा लाडली इत्यदि हैं। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment