Thursday, November 7, 2013

भोजपुरी फ़िल्म जगत कि हस्तियों को द्वितीय मुंबई एक्सप्रेस बालीवुड अवार्ड

भोजपुरी सिनेमा के मनोरंजन के क्षेत्र में यू ट्यूब के विकल्प के रूप में भोजपुरी सिनेमा के उत्थान हेतु आगे आयी *भोजपुरी नामा डॉट कॉम* को बेस्ट पोर्टल के लिए अवार्ड की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड भोजपुरी नामा डॉट कॉम के सी एम डी *अलोक सिंह* को दिया गया। तथा आपकी आवाज़ फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित * द्वितीय मुंबई एक्सप्रेस बालीवुड अवार्ड* समारोह में सहित अभिनेता सुदीप पाण्डेय, पंकज केसरी, मनोज टाईगर, बिपिन सिंह, अवधेश मिश्रा, समीर खान, फूल सिंह, नीरज यादव, अभिनेत्री - गुंजन पंत, अनारा गुप्ता, अंजना सिंह, अक्षरा सिंह, अपूर्वा बिट, अर्चना सिंह, पुष्पा वर्मा, फ़िल्म निर्देशक - आनंद डी गहतराज, असलम शेख, रवि कश्यप उदय भगत, संजय भूषण, रामचन्द्र यादव तथा समाज सेवी नरेंद्र प्रताप सिंह, विशाल भगत सहित बहुत से फ़िल्मी सितारों को किया गया सम्मानित। साथ ही एस एस फ़िल्म फैक्टरी कि संचालिका - शाजहान शेख को भी सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को स्पॉन्सर किया था नागरिक सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष *नरेन्द्र प्रताप सिंह* ने। बॉलीवुड के सितारों में अरुण बक्षी, शबाब शाबरी, दिलीप सेन सहितबहुत से गणमान्य जनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि थे मशहूर गायक - उदित नारायण। जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment