Friday, November 29, 2013

कोंग्रेस के हुड़दंग के कारण मात्र ७ मिनट चला आई बी एन ७ का लाइव कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बनी आई बी एन ७ के एक घंटे का लाइव शो शुक्रवार को कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के हुड़दंग के कारण मात्र ७ मिनट में ही रोक देना पड़ा। सुधीर चौधरी का शो मेरा वोट मेरी सरकार के तहत शुक्रवार को दिल्ली कि बादली विधान सभा के उम्मीदवारो को शो में बुलाया गया था। भाजपा के विजय भगत , आम आदमी पार्टी के कृष्ण मोहन शर्मा , बसपा के मुनव्वर रहमान तो शो में मौजूद थे लेकिन कांग्रेस के वर्त्तमान विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने सहायक बागड़ी को शो में भेजा। शो के शुरुवात में ही भाजपा प्रत्याशी विजय भगत द्वारा देवेन्द्र यादव पर आरोपो कि बौछार से कोंग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए। शो में बैठे आम मतदाताओं ने भी विजय भगत का साथ दिया। फलस्वरूप लाइव शो में ही धक्का मुक्की कि नौबत आ गयी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार कि शाम भी कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के समक्ष आचार संहिता का जैम कर उल्लंघन किया था। भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज़ करायी है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment