Thursday, December 12, 2013

राजा जी - आई लव यू को मिली शानदार सफलता

भोजपुरिया परदे पर दिलदार सांवरिया से हिट हुई जोड़ी यश कुमार और अंजना सिंह कि दूसरी फ़िल्म राजा जी आई लव यु को शानदार सफलता मिली है और दोनों एक साथ फिर से सिनेप्रेमियों प्यार पाने में सफल हो गये हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई राजा जी आई लव यू बिहार में सफलता का परचम लहरा रही है । तन्वी मल्टी मिडिया के बैनर तले निर्मित निर्माता दीपक शाह व निर्देशक विनय बिहारी की इस फ़िल्म में यश व अंजना की रोमांटिक जोड़ी के साथ साथ कुणाल सिंह, संजय पाण्डेय , मनोज टाइगर , आनंद मोहन, अयाज़ खान भी मुख्य किरदार में हैं। निर्देशक विनय बिहारी भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे बड़े गीतकार के रूप में जाने जाते हैं। इस फ़िल्म से वो अपने निर्देशन की पारी की शुरुवात करके सफल निर्देशक बन गये हैं। । फ़िल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है। राजा जी आई लव यु एक एक्शन रोमांटिक फ़िल्म है तथा फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय हैं, जिसे सिनेप्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment