Wednesday, October 23, 2013
पलक तिवारी की पहचान फूल और काँटे
सिनेमा के रुपहले परदे पर हर कोई अपनी पहचान बनाने हेतु संघर्षरत हैं और अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है पलक तिवारी का। जी हाँ, पिछले महीने प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म *फूल और कांटे* के माध्यम से दर्शकों के दिल में अपने कुशल अभिनय के माध्यम से घर बना लिया है।
निर्माता - विजय सिंह तथा निर्देशक - अजय यादव की इस फिल्म में पलक तिवारी ने गाँव की सीधी सादी एवं चुलबुली लड़की की भूमिका निभाया है, जो सिनेप्रेमियों के मन को खूब लुभाया है। साथ ही उनके हीरो के किरदार में *प्रिंस सिंह राजपूत* को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है और दोनों की युगल जोड़ी की कमेस्ट्री रुपहले परदे पर खूब जमी है।
गौरतलब है कि प्रसिद्द निर्माता निर्देशक - रामाकान्त प्रसाद की सफल फिल्म *लड़ाई ला अँखियाँ ए लौडे राजा* से पलक तिवारी ने अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था जिसमें उनके नायक थे पवन सिंह तथा विराज भट्ट।
उनकी आने वाली कई फिल्मों में उनके हीरो होंगे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव तथा प्रिंस सिंह राजपूत। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment