Wednesday, October 23, 2013

22 नवम्बर को सर्वत्र प्रदर्शित होगी हंटरवाली

रिगल थियेटर के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘हंटरवाली’ आगामी 22 नवम्बर को सर्वत्र प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के निर्माता मुन्ना रिज़वी, निर्देशक कमर कुरेशी, लेखक लाल यादव, संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार श्याम देहाती एवं प्यारे लाल, कोरियोग्राफर एंथोनी, आर्ट नीलाभ तिवारी, संकलन विभूति भूषण तथा कैमरामैन मनीष व्यास हैं। इस फिल्म में पाखी हेगड़े, पंकज विष्णु, उत्तम कुमार, सिप्रा गांगुली, चंदन झा, डा. वजाहत करीम, के.के. गोस्वामी, बृजेश त्रिपाठी, सूर्या, माया यादव, सुमन झा, राकेश पुजारा, रोहित सिंह ‘मटरू’, मनोज टाइगर तथा अवधेश मिश्रा की मुख्य भूमिका है। फिल्म के बारे में निर्माता मुन्ना रिज़वी ने बताया कि इस फिल्म में फिल्म की नायिका पाखी हेगड़े का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में पाखी हेगड़े का किरदार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ जैसा है। अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से शहंशाह बनकर दुश्मनों का सफाया किया था, उसी तरह पाखी हेगड़े ‘हंटरवाली’ बनकर रात के अंधेरे में अपने दुश्मनों का खात्मा करती नजर आयेंगी। इस फिल्म में पाखी हेगड़े घुड़सवारी भी करती नजर आयेंगी, जिसके लिए उन्होंने एक महीने तक घुड़सवारी सीखी।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment