Wednesday, October 23, 2013
विजय पथ पर चली अर्चना
भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अर्चना सिंह अब विजय पथ पर चल पड़ी है। हाल ही में उन्होंने एस.एस. फिल्म्स की संजीव निर्देशित फिल्म की शूटिंग पूरा की है। इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं विजय वर्मा। हाल ही में तीन भोजपुरी फिल्मो से भोजपुरिया परदे पर अवतरित हुई अर्चना की इसके पहले फूहड़ सनीमा , लक्ष्मण रेखा और बड़का छोटका रिलीज़ हो चुकी है। विजय पथ के अलावा उन्होंने हाल ही में निर्देशक अरविन्द चौबे की दिल हो गइल दीवाना तोहरा प्यार में की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं विराज भट्ट, अरविन्द अकेला कल्लू और संजय पाण्डेय। विजय पथ में अर्चना लन्दन में पढ़ी लिखी एक लड़की की भूमिका में हैं जो अपने देश वापस आकर एक मामूली लड़के से प्यार कर बैठती है। अर्चना के अनुसार विजय पथ एक अच्छी विषय बस्तु पर बनी फिल्म है और फिल्म के सारे किरदार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ के हिट सीरियल स से सरस्वती में निगेटिव किरदार से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अर्चना ने कई धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। विजय पथ से उत्साहित अर्चना कहती है की जल्द ही उनकी कुछ और फिल्मे भी फ्लोर पर जाने वाली है।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment