Friday, October 25, 2013

Accident on the sets of Nirahua Hindustani - Cameramen dies

निरहुआ हिंदुस्तानी के सेट पर हादसा - कैमरा मेन की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में निरहुआ की होम प्रोडक्शन फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के सेट पर हुए हादसे में फिल्म के कैमरा में की मौत हो गयी तथा कई लोग झुलस गए। घटना बिजली के तार के संपर्क में आने से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार , शुक्रवार की दोपहर को फिल्म का मुहूर्त हुआ और उसके बाद गाने की शूटिंग शुरू हुई। इस दृश्य को शूट करने के लिए कैमरा मेन अमर ने बस की छत पर अपना कैमरा लगाया था। अचानक वो ऊपर से गुजर रही बिजली के तार के संपर्क में आ गए। हादसे में कैमरा मेन की मौत हो गयी तथा उनके सहायक व डांस मास्टर कानू मुखर्जी सहित कुछ अन्य लोग मामूली रूप से झुलस गए। इस हादसे पर पूरी भोजपुरी फिल्म जगत ने शोक जताया है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment