Tuesday, July 9, 2013
एक्शन इमोशन से भरपूर है धुरंधर - द शूटर - संगीता तिवारी
भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री संगीता तिवारी ने १२ जुलाई को रिलीज हो रही उनकी फिल्म धुरंधर - द शूटर के बारे में पटना सिटी के श्री चन्द्र बेन्कुट हॉल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपनी फिल्म को लेकर विस्तृत चर्चा की . उन्होंने बताया की छात्र राजनीति पर आधारित व पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म एक्शन व इमोशन से भरपूर है . फिल्म में उनके अपोजिट है भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन . फिल्म के रिलीज के पूर्व अपनी फिल्म के प्रोमोशन हेतु फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रूद्र ७ के राजेश दुबे, फिल्म के निर्देशक दीपक तिवारी के साथ यहाँ पहुची. इस मौके पर दिव्या सुन्दर , फिल्म के प्रचारक उदय भगत, रंजन सिन्हा आदि भी मौजूद थे . फिल्म के निर्देशक दीपक तिवारी ने बताया की रवि किशन , अवधेश मिश्र , सीमा सिंह व अन्य कलाकारों के साथ बिहार के विभिन्न शहरो में दर्शको से रु ब रु होंगे . यही नहीं फिल्म के दर्शको के लिए पहली बार ढेर सारे गिफ्ट भी रखे गए हैं , जो शुरुवात के तीन दिनों में फिल्म देखने आने वाले दर्शको को मिलेंगे . गिफ्ट में उन्हें घडी , टी शर्ट, आदि दिए जायेंगे . साईं चलचित्र इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की निर्मात्री है रुक्मिणी तिवारी . फिल्म में रवि किशन व संगीता तिवारी के अलावा भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, राजेश अवस्थी, प्रिया गमरे, ब्रजेश त्रिपाठी, बाल गोविन्द आदि मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा तीन अलग अलग गानों पर संभावना सेठ, सीमा सिंह और सुनीता अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाली हैं . सुपर स्टार रवि किशन इस फिल्म में एक अपराधिक प्रवृति के नेता अवधेश मिश्रा के करीबी की भूमिका में हैं . इसके अलावा फिल्म में उनके अलग अलग कई शेड्स हैं . संगीता तिवारी फिल्म में शिवानी दिक्षित नाम की छात्रा की भूमिका में हैं जो एक बाहुबली के खिलाफ चुनाव लडती है . निर्देशक दीपक तिवारी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है इसके पूर्व वो कई मराठी व हिंदी फिल्मो में अपना योगदान दे चुके हैं . फिल्म के गीतकार संजय कबीर, जीतू यादव व एस . कुमार हैं जबकि संगीत गुनवंत सेन का है .
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment