Sunday, July 14, 2013
ज्वाला की शूटिंग की शुरूआत
पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित फ्यूचर स्टूडियो भोजपुरी फिल्म *ज्वाला * की शूटिंग करके फिल्म का मुहूर्त किया गया। शान परफार्मिंग ग्रुप के बैनर निर्मित हो रही इस फिल्म के निर्देशक - इकबाल बख्श हैं। फ़िल्म के सह निर्माता - शमशेर अली व रत्नेश तिवारी हैं तथा कार्यकारी निर्माता - शंकर शाव हैं। लेखक - रमेश मिश्रा, संगीतकार - आबिद जमाल, गीतकार - प्यारेलाल यादव *कवी* व संतोष पुरी हैं। केन्द्रीय भूमिका में अनारा गुप्ता, अमरीश सिंह, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, शमशेर अली, शब्बीर शेख, शंकर शाव, रत्नेश तिवारी, राहुल भिशे,शाहिद तथा अवधेश मिश्रा हैं।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment