Monday, February 11, 2013
Yash and raj Entertainment's Next Maharani
यश एंड राज इंटरटेनमेंट की महारानी
लौन्चिंग के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी की फिल्म निर्माण कंपनी यश एंड राज इंटरटेनमेंट ने अपनी दूसरी फिल्म महारानी की घोषणा कर दी है . मधु सिंह प्रस्तुत इस फिल्म में अक्षरा सिंह , नीलिमा सिंह, जे . नीलम और नवोदित सुजीत गुप्ता मुख्य भूमिका में होंगे , जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन शीघ्र ही कर लिया जाएगा . यश एंड राज इंटरटेनमेंट की पहली फिल्म ठोक देब में सुपर स्टार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, महेश राजा, दिव्या द्वेदी, ब्रिजेश त्रिपाठी, गोपाल राय , बिपिन सिंह , नवोदित सुजीत गुप्ता और नीलिमा सिंह मुख्य भूमिका में हैं . फिल्म की निर्मात्री जे. नीलम व नरेन्द्र कौर ( सिमरन ) हैं जबकि निर्देशन की कमान थामी है अजय कुमार ने . एस. कुमार के संगीत निर्देशन ने फिल्म के गाने रिकोर्ड कर लिए गए हैं और फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment