Monday, February 11, 2013
Anjana Singh in Ramakant Prasad next
अंजना सिंह की गुंडागर्दी
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह की जबरदस्त गुंडा गर्दी जल्द ही देखने को मिलेगी निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद की अगली अनाम फिल्म में , जिसमे वो विराज भट्ट के साथ दिखेंगी . इस फिल्म में अंजना सिंह एक गुंडे की भूमिका में है जो मारधाड़ करते नज़र आएँगी . वो ना सिर्फ लडको की तरह कपडे पहनती है बल्कि उनका अंदाज़ भी लडको की ही तरह का है . अंजना सिंह के अनुसार , इस फिल्म में उनकी भूमिका उनकी अब तक की भूमिकाओं से हट कर है . फिल्म के मध्यांतर के बाद वो आम लड़की के रूप में नज़र आएँगी. उल्लेखनीय है की अंजना सिंह की इस साल भी पिछले साल की तरह सर्वाधिक फिल्मे रिलीज़ होने वाली है जिसमे निरहुआ के साथ वर्दी वाला गुंडा, खेसारी लाल के साथ दूध का क़र्ज़, विनय आनंद के साथ बिहारी रिक्शावाला, विक्रांत के साथ खेल किस्मत के, नवोदित यश मिश्रा के साथ दिलदार सावरिया आदि प्रमुख है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment