Monday, February 11, 2013
Bhojpuri Film Sarfira Launched
न्यू इंदिरा इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित हो रही फिल्म - सरफिरा का विगत दिनों मुंबई के M4U स्टूडियो में संगीतमय मुहूर्त किया गया। यह गीत उदित नारायण तथा प्रियंका सिंह की आवाज़ में रिकार्ड किया गया। निर्माता- नरेन्द्र सिंह की इस फिल्म के लेखक - निर्देशक हैं- मिथिलेश अविनाश। गीतकार- विनय बिहारी, राजेश मिश्रा एवं अशोक सिन्हा तथा संगीतकार- छोटे बाबा हैं।निर्माण नियंत्रक- कन्हैया (रवि कुमार) हैं व मुख्य भूमिका में शिवम तिवारी, अविनाश शाही, जितेन्द्र सिंह, दीपक भाटिया, विष्णु शंकर बेलू , अमित उपाध्याय, गोपाल राय तथा विपिन सिंह हैं। इस फिल्म शूटिंग 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। फिल्म के लेखक - निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि *समाज में फैले बुराइयों को उजागर करता हुआ एक दास्तान है, जिसमें यह दिखने की कोशिश की गयी है कि एक आम इन्सान को जब इंसाफ नहीं मिलता, समाज से धोखा ही मिलता है तो अन्याय से लड़ने के लिए आखिरी रास्ता अख्तियार करता है जिसे लोग कहते हैं- सरफिरा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment