Monday, February 25, 2013
फिर साथ साथ दिखेंगे पवन अंजना
भोजपुरिया गायिकी के सिरमौर सुपर स्टार पवन सिंह एवं भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह लगभग एक साल के बाद एक बार फिर साथ साथ दिखेंगे . इन दोनों की हिट जोड़ी सर्वप्रथम दिखी थी साल २०११ की सबसे बड़ी हिट फिल्म ट्रक ड्राइवर ,
जो अंजना सिंह के कैरियर की दूसरी फिल्म थी . इस के बाद दोनों के अभिनय से सजी फिल्म थी लावारिस . इस फिल्म में भी दोनों की केमेस्ट्री को लोगो ने खूब पसंद किया था . इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दुसरे के साथ काम नहीं किया , हालांकि दोनों आंधी तूफ़ान में नज़र आये थे लेकिन अंजना सिंह इस फिल्म में विराज भट्ट की अपोजिट थी. लम्बे अंतराल के बाद दोनों एक बार फिर साथ दिखेंगे सुप्रसिद्ध गीतकार विनय बिहारी की फिल्म में प्यार मोहब्बत जिंदाबाद में . फिल्म की शूटिंग प्रगति पर है . अंजना सिंह के अनुसार , वो पवन सिंह के साथ काम करना चाहती थी लेकिन किसी निर्माता निर्देशक ने उन्हें मौका ही नहीं दिया , उन्होंने बताया की ट्रक ड्राइवर और लावारिस के बाद पवन सिंह के साथ काम करने की काफी इच्छुक थी , लेकिन अब जाकर मौका मिला है . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment