Monday, February 25, 2013
भोजपुरी दबंग की पहली हार, मनोज तिवारी का हरफनमौला प्रदर्शन नाकाम
कप्तान मनोज तिवारी के हरफनमौला प्रदर्शन के वावजूद कल रांची में सी सी एल की अजेय टीम भोजपुरी दबंग को वीर मराठी से हार का सामना करना पड़ा . टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीते भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया . ओपनर मनोज तिवारी और प्रवेश लाल ने धुवाधार पारी खेली और मात्र ४ ओवर ३ बॉल में ही पचास रन पूरे कर लिए . भोजपुरी दबंग का पहला विकेट ६७ रन के स्कोर पर गिर जब प्रवेश लाल १३ बॉल में २२ रन बनाकर पगबाधा आउट हुए .भोजपुरी दबंग को दूसरा और तीसरा झटका भी तुरत लगा जब दो अच्छे बल्लेबाज उदय तिवारी और अजय शर्मा बिना खता खोले आउट हुए . एक छोर पर चौके छक्के की बरसात कर रहे मनोज तिवारी का आदित्य ओझा ने बखूबी साथ दिया . ९२ रन के स्कोर पर रितेश देशमुख ने मनोज तिवारी को आउट कर उनकी शानदार पारी का अंत किया . निरहुआ ने १४ बॉल पर १८ रन की पारी खेली . इस तरह भोजपुरी दबंग ने वीर मराठी को १७५ रनों का लक्ष्य दिया .
जवाब में मैदान में उतरी वीर मराठी को मनोज तिवारी की कहर बरपाती बॉल का सामना करना पड़ा . मनोज तिवारी ने रितेश देशमुख को आउट कर वीर मराठी को पहला झटका दिया. मनोज तिवारी ने वीर मराठी के दो और बल्लेबाजो को आउट कर उनकी कमर तोड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन एस. मूले ने शतकीय पारी खेल कर वीर मराठी को दो विकेट से जीता दिया . प्रकाश जैस की अच्छी गेंदवाजी भी काम नहीं आई . जैस ने वीर मराठी के ३ खिलाडियों को आउट किया . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
koi nhi ham jarur jitenge....our team is the best time ,best of luck brotheres.
ReplyDeletekoi nhi ham jarur jitenge....our team is the best team ...best of luck brothers.
ReplyDelete