Sunday, February 24, 2013

Bhojpuri Marthi war today in Ranchi

भोजपुरी - मराठी भिडंत का गवाह बनेगा रांची धोनी का शहर रांची आज गवाह बनने जा रहा है एक ऐसे भिडंत का जिसकी चर्चा अक्सर अखबारों की सुर्खियाँ और टीवी चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ बनती है . आज पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब मिडिया और हजारो दर्शको के सामने भिडंत होगी . जी हाँ यहाँ बात हो रही है भोजपुरी और मराठी की भिडंत की , लेकिन यह भिडंत फ्रेंडली भिडंत होगी. आज शाम सात बजे मराठी को क्रिकेट के मैदान में प्रतिनिधित्व कर रही सेलीब्रेटियों की टीम वीर मराठी का मुकाबला भोजपुरी को प्रतिनिधित्व कर रही सेलीब्रेटियों की टीम भोजपुरी दबंग से होने जा रहा है . सी सी एल में दोनों ही टीमे दो दो मैच खेल चुकी है . भोजपुरी दबंग जहां दोनों ही मैच जीत चुकी है वहीँ वीर मराठी को एक मैच में जीत का और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है . आग अगर भोजपुरी की टीम अपना मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और मराठी की टीम का रास्ता बंद हो जायेगा . इसीलिए वीर मराठी के सामने आज करो या मरो की स्थिति है . बहरहाल, आज भोजपुरी मराठी भिडंत में जीत किसकी होगी पता नहीं पर इस भिडंत पर इतना तो तय है की इस का जबरदस्त लुत्फ़ दर्शको को मिलने वाला है ..udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment