लगातार दो मैच जीतकर कप की प्रवाल दावेदार भोजपुरी दबंग कल रांची में मिली पराजय से खिसककर पांचवे नंबर पर आ गयी है . पहले नंबर पर हैं कर्नाटका बुलडोज़र जिसके ५ अंक है . अन्य टीमो में केरला स्ट्राइकर , तेलगु वारियर , वीर मराठी और भोजपुरी दबंग के चार चार अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के कारण अन्य टीमे भोजपुरी दबंग से आगे निकल गयी है . इस तरह सेमीफाइनल में पहुचना भोजपुरी दबंग के लिए मुश्किल हो गया है ...udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment