Monday, February 25, 2013

हार से पांचवे नंबर पर खिसकी भोजपुरी दबंग

लगातार दो मैच जीतकर कप की प्रवाल दावेदार भोजपुरी दबंग कल रांची में मिली पराजय से खिसककर पांचवे नंबर पर आ गयी है . पहले नंबर पर हैं कर्नाटका बुलडोज़र जिसके ५ अंक है . अन्य टीमो में केरला स्ट्राइकर , तेलगु वारियर , वीर मराठी और भोजपुरी दबंग के चार चार अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के कारण अन्य टीमे भोजपुरी दबंग से आगे निकल गयी है . इस तरह सेमीफाइनल में पहुचना भोजपुरी दबंग के लिए मुश्किल हो गया है ...udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment