भोजपुरिया सितारो की टीम भोजपुरी दबंग के मैच देखने वाले दर्शक विक्की बॉण्ड का नाम सुनकर अचरज में आ गए होंगे कि टीम में ये कौन सा खिलाड़ी है। चलिए आपको बता दें की भोजपुरी दबंग की जर्सी में जिस खिलाड़ी का नंबर ००७ है वही खिलाड़ी है भोजपुरी दबंग का विक्की बॉण्ड अर्थात विक्रांत सिंह । सी सी एल में तेज गेंदबाजो की सूची में अब्बल स्थान रखने वाले विक्रांत सिंह को ना सिर्फ उनके टीम के खिलाड़ी बल्कि अन्य टीमो के खिलाड़ी भी इसी नाम से पुकारते हैं। पिछले साल कि तरह इस साल भी विक्रांत सिंह ने सी सी एल में अच्छा प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के खिलाडियों में खौफ बनकर उभरे। दो महीने तक कैमरे से दूर खेल के मैदान में अपना हूनर दिखाने वाले विक्रांत अब फिर से लाइट , कैमरा , एक्शन से रुबरु हो चुके हैं और अपनी आगामी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं। विक्रांत अब सइयाँ तूफानी, खून का बदला खून और गुलाम जैसी अपनी फिल्मो से भोजपुरिया परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस साल रिलीज़ होने वाली उनकी पहली फ़िल्म होगी सइयां तूफानी जिसमे उन्होंने कई कहतरनाक स्टंट किये हैं वो भी बिना किसी डुप्लीकेट का सहारा लिए। इसी तरह खून का बदला खून और गुलाम में भी उनका अंदाज़ दर्शको को दीवाना बना देगा। बहरहाल क्रिकेट के मैदान और सिनेमाई परदे पर संतुलन बनाये रखने वाले विक्की बांड को उम्मीद है की जिस तरह सी सी एल में दर्शको ने भोजपुरिया खिलाडियों को सराहा उसी तरह उनकी फिल्मो को भी उनका प्यार मिलेगा। udaybhagat@gmail.com
Tuesday, March 4, 2014
विक्की बॉण्ड ००७ Viccky Bond 007
भोजपुरिया सितारो की टीम भोजपुरी दबंग के मैच देखने वाले दर्शक विक्की बॉण्ड का नाम सुनकर अचरज में आ गए होंगे कि टीम में ये कौन सा खिलाड़ी है। चलिए आपको बता दें की भोजपुरी दबंग की जर्सी में जिस खिलाड़ी का नंबर ००७ है वही खिलाड़ी है भोजपुरी दबंग का विक्की बॉण्ड अर्थात विक्रांत सिंह । सी सी एल में तेज गेंदबाजो की सूची में अब्बल स्थान रखने वाले विक्रांत सिंह को ना सिर्फ उनके टीम के खिलाड़ी बल्कि अन्य टीमो के खिलाड़ी भी इसी नाम से पुकारते हैं। पिछले साल कि तरह इस साल भी विक्रांत सिंह ने सी सी एल में अच्छा प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के खिलाडियों में खौफ बनकर उभरे। दो महीने तक कैमरे से दूर खेल के मैदान में अपना हूनर दिखाने वाले विक्रांत अब फिर से लाइट , कैमरा , एक्शन से रुबरु हो चुके हैं और अपनी आगामी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं। विक्रांत अब सइयाँ तूफानी, खून का बदला खून और गुलाम जैसी अपनी फिल्मो से भोजपुरिया परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस साल रिलीज़ होने वाली उनकी पहली फ़िल्म होगी सइयां तूफानी जिसमे उन्होंने कई कहतरनाक स्टंट किये हैं वो भी बिना किसी डुप्लीकेट का सहारा लिए। इसी तरह खून का बदला खून और गुलाम में भी उनका अंदाज़ दर्शको को दीवाना बना देगा। बहरहाल क्रिकेट के मैदान और सिनेमाई परदे पर संतुलन बनाये रखने वाले विक्की बांड को उम्मीद है की जिस तरह सी सी एल में दर्शको ने भोजपुरिया खिलाडियों को सराहा उसी तरह उनकी फिल्मो को भी उनका प्यार मिलेगा। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment