Wednesday, March 5, 2014

9 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 7 अप्रैल को पहला मतदान Loksabha Election 2014

लोकसभा चुनाव नौ चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण का मतदान सात अप्रैल को होगा, जबकि नौ अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा।
10 अप्रैल को तीसरा चरण, 12 अप्रैल को चौथा चरण, 17 अप्रैल को पांचवा चरण, 24 अप्रैल को छठा चरण, 30 अप्रैल को सातवां चरण, 7 मई को आठवां चरण और 12 मई को नौवें चरण का मतदान होगा, जबकि 16 मई को मतों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ तीन राज्यों उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग के इस घोषणा के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
पहले चरण में 7 अप्रैल को 2 राज्यों के 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 9 अप्रैल को 5 राज्यों के 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 अप्रैल को 14 राज्यों के 92 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण में 12 अप्रैल को 3 राज्यों के 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 13 राज्यों के 122 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। छठे चरण में 24 अप्रैल को 12 राज्यों के 117 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। सातवें चरण में 30 अप्रैल को 9 राज्यों के 89 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। आठवें चरण में 7 मई को 7 राज्यों के 64 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि अंतिम चरण में 12 मई को 3 राज्यों के 41 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
संपत ने बताया कि इसबार 81.4 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। यह संख्या पिछले लोकसभा चुनाव से लगभग 10 करोड़ अधिक है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग 9 मई को विशेष मतदाता अभियान चलाएगा। इसबार भी मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। वोटरों को जागरूक करने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों पर फैसला किया गया है।
संपत ने बताया कि पहली बार लोकसभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिया जाएगा। यही नहीं, पहली बार फोटो वोटर स्लिप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि खर्च पर भी कड़ी नजर रहेगी। 15वीं लोकसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है।
कब कहां होंगे चुनाव, सभी राज्यों की लिस्ट
1 अरुणाचल प्रदेश 9 अप्रैल
2 असम 7, 12 और 24 अप्रैल
3 बिहार 10,17,24, 30 अप्रैल, 7 मई, 12 मई
4 छत्तीसगढ़ 10, 17, 24 अप्रैल
5 गोवा 17 अप्रैल
6 गुजरात 30 अप्रैल
7 हरियाणा 10 अप्रैल
8 हिमाचल प्रदेश 7 मई
9 जम्मू कश्मीर 10, 17, 24, 30 अप्रैल, 7 मई
10 झारखंड 10, 17, 24 अप्रैल
11 कर्नाटक 17 अप्रैल
12 केरल 10 अप्रैल
13 मध्य प्रदेश 10, 17, 24 अप्रैल
14 महाराष्ट्र 10, 17, 24 अप्रैल
15 मणिपुर 9, 17 अप्रैल
16 मेघालय 9 अप्रैल
17 मिजोरम 9 अप्रैल
18 नागालैंड 9 अप्रैल
19 ओडिशा 10, 17 अप्रैल
20 पंजाब 30 अप्रैल
21 राजस्थान 17, 24 अप्रैल
22 सिक्किम 12 अप्रैल
23 तमिलनाडु 24 अप्रैल
24 त्रिपुरा 7, 12 अप्रैल
25 उत्तर प्रदेश 10, 17, 24, 30 अप्रैल, 7, 12 मई
26 उत्तराखंड 7 मई
27 वेस्ट बंगाल 17, 24, 30 अप्रैल, 7, 12 मई
28 अंडमान निकोबार 10 अप्रैल
29 चंडीगढ़ 10 अप्रैल
30 दादरा नगर हवेली 30 अप्रैल
31 दमन दीव 30 अप्रैल
32 लक्षद्वीप 10 अप्रैल
33 दिल्ली 10 अप्रैल
34 पुदुच्चेरी 24 अप्रैल

सभी की काउंटिंग 16 मई 
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment