रवि पवन की हैट्रिक
भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो बड़े कलाकार रवि किशन और पवन सिंह ने सफलता की हैट्रिक लगायी है भोजपुरी फ़िल्म कट्टा तनल दुपट्टा पर से। निर्माता राखी सावंत व राहुल कपूर एवं निर्देशक एम् आई राज की यह फ़िल्म हाल ही में बिहार में रिलीज़ हुई है और फ़िल्म को अच्छी सफलता मिली है। फ़िल्म के वितरक संजय पंजियार के अनुसार , रवि किशन और पवन सिंह के बीच टक्कर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं राखी सावंत, अंजना सिंह और रिंकू घोष का विशेष गाना भी दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। रवि किशन और पवन सिंह के बाच शुभी शर्मा है जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। उल्लेखनीय है की रवि किशन और पवन सिंह इसके पूर्व रंगबाज़ दरोगा और देवरा बड़ा सतावेला में दिख चुके हैं। देवरा बड़ा सतावेला तो भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक आय करने वाली इल्मो में शामिल है। इस तरह दोनों की जोड़ी ने कट्टा तनल दुपट्टा से सफलता की हैट्रिक लगायी है। रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी जल्द ही एक बार फिर नज़र आयेगी योद्धा में।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment