Monday, March 10, 2014

‘‘घमासान’’ का पहला शेड्यूल पूरा - Ghamasan - First schedule Completed

अक्षत आहान फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘घमासान’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पिछले दिनों पनवेल के सुर्वे फार्म हाउस में सम्पन्न हुई। इस शूटिंग शेड्यूल में तीन गाने, एक्शन एवं कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माये गये। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक किरणकांत वर्मा हैं जो इससे पहले ‘बबुआ हमार’, ‘कजरी’, ‘हक के लड़ाई’ और ‘हमार देवदास’ जैसी हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन कर चुके हैं।
‘घमासान’ एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें बेटे के प्यार और बाप के जिद का घमासान दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म में आदित्य ओझा, आदित्य मोहन, आमना परवीन, गौरी मोहंता, नीरज भारद्वाज, शकीला माजिद, उल्लास, संतोष शुक्ला, श्रीकनकनी, संजना, गोपाल राय, सुबोध सेठ, अमीना सईद, उदय श्रीवास्तव, आर. नरेन्द्र, संजय वर्मा, राम सुजान सिंह, सुब्रतो सरकार, उमेश सिंह व अन्य की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म के लेखक मनोज पाण्डे, संगीतकार के. रत्नेश, गीतकार, ब्रजकिशोर दूबे, फणीन्द्र राव, मनोज भावुक एवं डाॅ. शांति जैन, ध्वनि बन्ने खां, कोरियोग्राफर महादेवन, कला अंजनी तिवारी, संकलन राजेश लाल, एक्शन जीतू सिंह, सह निर्देशक प्रफुल्ल प्रीत एवं कैमरामैन नरेन्द्र पटेल हैं।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment