दरिया दिल ने जीता दर्शको का दिल
हिंदी फ़िल्म जगत में दो दर्ज़न से भी अधिक फिल्मो का निर्माण कर चुके लेखक निर्देशक विमल कुमार की भोजपुरी फ़िल्म दरिया दिल मुम्बई और गुजरात में ७ मार्च को रिलीज़ हुई और फ़िल्म को अच्छी सफलता मिली है। लगभग सभी सिनेमा हॉल्स में फ़िल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। फ़िल्म के कलाकार यश कुमार , राखी त्रिपाठी , आर्यमन भाटिया और सोनिया मिश्रा के साथ साथ निर्देशक विमल कुमार , निर्माता वरदान आष्टा, फ़िल्म वितरक दिलीप धनवानी व अनवर वीरानी ने विभिन्न सिनेमाघरों में जाकर दर्शको के साथ फ़िल्म का लुत्फ़ उठाया। बिहार और गुजरात में सफलता का परचम लहराने के बाद यह फ़िल्म २८ मार्च को बिहार में रिलीज़ होगी। दरिया दिल का निर्माण मुम्बई टाकीज़ ( इंडिया ) के बैनर तले निर्माता वरदान आष्टा कर रहे हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता है दीपक शाह। फ़िल्म में यश कुमार , रानी चटर्जी , राखी त्रिपाठी, के साथ साथ महानायक कुणाल सिंह राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह, प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा , अशोक कुलकर्णी , संजय वर्मा व विजय वर्मा और संजय पांडे हैं । यही नहीं भोजपुरी कि हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह मेहमान भूमिका में अपना जलवा बिखेर रही है।
भोजपुरी के नए स्टार यश कुमार व चर्चित अभिनेत्री राखी त्रिपाठी का लीप लॉक के कारण भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चा का विषय बनी इस फ़िल्म में यश एक दिलफेंक लड़के कि भूमिका में हैं जो राखी त्रिपाठी से प्यार करने लगता है , यश को सुधारने के लिए उनके दादा जी कुणाल सिंह गाव की चुलबुली लड़की रानी चटर्जी को अपनी बहु बनाने के इरादे से उन्हें अपने यहाँ लेकर आते हैं। निर्देशक विमल कुमार के अनुसार , दरिया दिल में यश कुमार का जोरदार एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा , वहीँ रानी चटर्जी ने अपने अभिनय से साबित किया है कि वह सच में भोजपुरी फ़िल्म जगत कि रानी है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment