निर्माता राखी सावंत व राहुल कपूर की पहली भोजपुरी फ़िल्म कट्टा तनल दुपट्टा पर की सफलता का जश्न पिछले दिनों मुम्बई में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फ़िल्म के निर्देशक एम् आई राज , निर्माता राखी सावंत , राहुल कपूर , भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन , सुपर स्टार पवन सिंह , शुभी शर्मा , बृजेश त्रिपाठी, उज़ैर खान , संगीतकार मधुकर आनंद , लेखक एस के चौहान, नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता, उदय भगत सहित फ़िल्म से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कट्टा तनल दुपट्टा पर में रवि किशन और पवन सिंह के बीच जोरदार टक्कर है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं राखी सावंत, अंजना सिंह और रिंकू घोष का विशेष गाना भी दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। रवि किशन और पवन सिंह के बाच शुभी शर्मा है जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। उल्लेखनीय है की रवि किशन और पवन सिंह इसके पूर्व रंगबाज़ दरोगा और देवरा बड़ा सतावेला में दिख चुके हैं। देवरा बड़ा सतावेला तो भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक आय करने वाली फिल्मो में शामिल है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment