![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_Z9-t6nZHcOWEZOowdz2KxG-iazF_TNI6tOA1lTC9iLnTUM8kPCv5J4RrYmGc7Afr8-jK8cksbvomH-TKCQ4SVSB9Fj4788zomShqQfoZjBEVUiLFwOpKD960c8GPZH68o0PqK70CGVXy/s400/jawani+mastani.jpg)
हिंदी म्यूजिक अल्बम जवानी मस्तानी के गानों की रिकोडिंग की शुरुवात मुंबई के कृष्णा स्टूडियो पिछले दिनों हुआ. संगीत निर्देशक संजय शर्मा द्वारा कम्पोज़ किये गए सात अलग अलग रोमांटिक गानों को लिखा है राकेश कांगड़ा ने. अल्बम के विडिओ डायरेक्टर हैं भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक दीपक तिवारी . सेवन स्टार मूवी इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस म्यूजिक अलबम के निर्माता राकेश कांगड़ा है. अल्बम का टाइटल सोंग जवानी तेरी मस्तानी को गाया है राहुल और मंजरी ने. राकेश कांगड़ा के अनुसार जल्द ही अल्बम के गानों को विडिओ का रूप दिया जायेगा , इन गानों को प्रसिद्द मोडल श्रृष्टि शर्मा, राहुल जैन, प्रीती चौहान, छाया, अक्षरा व आशा तिवारी आदि कलाकारों पर फिल्माया जायेगा .
No comments:
Post a Comment