Wednesday, March 12, 2014

Dil Tera Ashiq Launched

शुरू हुई दिल तेरा आशिक 

संजय खान , राम गोपाल वर्मा , सुभाष घई सहित कई बड़े निर्देशको के साथ सहायक निर्देशक की कमान सम्भाल चुके निर्देशक अतुल कुमार मिश्रा की पहली फ़िल्म दिल तेरा आशिक़ का मुहूर्त हाल ही में एम्पायर स्टूडियो में उदित नारायण के गाये गाने के साथ हुआ।  ब्लू हॉक इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म का निर्माण जीशान अहमद व गीता पाण्डेय कर रहे हैं।  फ़िल्म में विशाल तिवारी, अर्चना सिंह, बिपिन सिंह और दीपक भाटिया आदि मुख्य भूमिका में हैं।  मुहूर्त के अवसर पर गायक उदित नारायण ने मुन्ना दुबे द्वारा लिखित व धीरज सेन द्वारा संगीतबद्ध गाने को गाया।  फ़िल्म के अन्य गानो को इंदु सोनाली, मोहन राठोड, खुश्बू जैन , ममता राउत ने अपनी आवाज़ दी है।  फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता तुफैल  खान हैं।  लेखक निर्देशक अतुल कुमार मिश्रा के अनुसार, दिल तेरा आशिक़ एक संगीतमय रोमांटिक फ़िल्म है , जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी।  अभिनेता विशाल तिवारी और अभिनेत्री अर्चना सिंह ने फ़िल्म के कहानी की तारीफ़ की और कहा कि निर्देशक अतुल मिश्रा तकनिकी रूप से मजबूत हैं इसीलिए इसका फायदा फ़िल्म को अवश्य मिलेगा।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment