अब परदे पर रोमांस करेंगे युवा नेता करण सिंह प्रिंस
आम तौर पर लोग फिल्मो से राजनीति में आते हैं पर राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह प्रिंस राजनीति के साथ साथ अभिनय के मैदान में भी नज़र आने वाले हैं । बतौर अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म दिल है हिन्दुस्तानी की घोषणा हाल ही में की गई है । पराग पाटिल के निर्देशन में बनने जा रही इस फ़िल्म का निर्माण कंठा एंटरटेनमेंट और अनारा फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है । इस रोमांटिक फ़िल्म में उनके अपोजिट होंगी चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता जो उनकी रियल लाइफ की गर्ल फ्रेंड भी है । करण सिंह प्रिंस ने बताया की की अभिनय के मैदान में भले ही वे अब उतर रहे हैं पर ग्लैमर वर्ल्ड से उनका पुराना नाता रहा है । उन्होंने कई इवेंट करवाया है इसके अलावा टी वी कलाकारों की क्रिकेट लीग बॉक्स क्रिकेट लीग में वे राउडी बंगलौर टीम के ओनर भी रह चुके हैं । करण सिंह प्रिंस के कई बड़े कलाकारों से नज़दीकी रिश्ते हैं । उन्होंने बताया की अभिनय और नृत्य में ट्रेनिंग के बाद ही उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा है । दिल है हिन्दुस्तानी के बारे में उन्होंने बताया की यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म है जिसमे मनोरंजन के सारे रंग मौजूद होंगे ।
udaybhagat@gmail.com
आम तौर पर लोग फिल्मो से राजनीति में आते हैं पर राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह प्रिंस राजनीति के साथ साथ अभिनय के मैदान में भी नज़र आने वाले हैं । बतौर अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म दिल है हिन्दुस्तानी की घोषणा हाल ही में की गई है । पराग पाटिल के निर्देशन में बनने जा रही इस फ़िल्म का निर्माण कंठा एंटरटेनमेंट और अनारा फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है । इस रोमांटिक फ़िल्म में उनके अपोजिट होंगी चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता जो उनकी रियल लाइफ की गर्ल फ्रेंड भी है । करण सिंह प्रिंस ने बताया की की अभिनय के मैदान में भले ही वे अब उतर रहे हैं पर ग्लैमर वर्ल्ड से उनका पुराना नाता रहा है । उन्होंने कई इवेंट करवाया है इसके अलावा टी वी कलाकारों की क्रिकेट लीग बॉक्स क्रिकेट लीग में वे राउडी बंगलौर टीम के ओनर भी रह चुके हैं । करण सिंह प्रिंस के कई बड़े कलाकारों से नज़दीकी रिश्ते हैं । उन्होंने बताया की अभिनय और नृत्य में ट्रेनिंग के बाद ही उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा है । दिल है हिन्दुस्तानी के बारे में उन्होंने बताया की यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म है जिसमे मनोरंजन के सारे रंग मौजूद होंगे ।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment