Saturday, November 19, 2016

वर्ल्डवाइड रिलीज करेगी शहंशाह का म्यूजिक

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म शहंशाह का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में फ़िल्म के निर्माता विवेक रस्तोगी और वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार के बीच हाल ही में एक करार हुआ है । उल्लेखनीय है हाल ही में शहंशाह का फर्स्ट लुक और टीजर लॉन्च हुआ था । सोशल मीडिया और फ़िल्म ट्रेड में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था । फ़िल्म का म्यूजिक काफी कर्णप्रिय है जिसे  कम्पोज किया है एस कुमार ने । पहली बार किसी भोजपुरी फ़िल्म में बाबू कुंवर सिंह के ऊपर भी एक गाना  तैयार किया गया है । कहा जाता है की शहंशाह क म्यूजिक का राइट्स  काफी अच्छी कीमत पर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने खरीदा है  उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगीudaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment