फेसबुक पर इन दिनों लाइव का काफी प्रचलन बढ़ गया है । अपने फेन्स और सोशल मीडिया के दोस्तों से सीधा संवाद स्थापित करने का आज यह सरल माध्यम बन गया है । भोजपुरी फिल्मो के सभी जाने माने कलाकार अक्सर लाइव चैट पर आते हैं । भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे भी अक्सर लाइव चैट पर आती है पर 4 दिसंबर को उनके लाइव चैट के वीडियो को दर्शको ने हाथो हाथ लिया है । लगभग 1500 लोगो ने वीडियो को शेयर किया है और 35 हजार लोगो ने उस पर कॉमेंट किया है । यही नहीं उस वीडियो को तीन लाख अट्ठाइस हजार लोगो ने देखा है । 24 हजार लोगो ने उनके वॉल पर उस वीडियो को लाइक किया है जबकि उस वीडियो के शेयर किये गए लोगो के वॉल पर भी हजारो लोगो ने लाइक किया है । पूनम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की उन्हें उम्मीद थी की यह लाइव चैट लोगो को पसंद आएगी पर वीडियो इतना पसंद किया जाएगा उसका अंदाज़ा उन्हें नहीं था । उल्लेखनीय है की पूनम दुबे इन दिनों लगातार फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त हैं । हाल ही में उन्होंने रंगीला की शूटिंग पूरी की है और इन दिनों लूटेरे के गानो की शूटिंग में व्यस्त है ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment