Monday, October 17, 2016

सरकार राज से पवन सिंह की हैट्रिक

भोजपुरिया गायकी के सिरमौर और सुपर स्टार पवन सिंह दीपावली और छठ पर रिलीज़ हो रही अपनी फ़िल्म सरकार राज से ब्लॉकबस्टर फिल्मो की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं  क्योंकि सरकार राज के आगमन की आहट से भोजपुरी फ़िल्म जगत की गर्मी बढ़ गयी है । ईद पर ग़दर और दुर्गा पूजा पर त्रिदेव जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म देने वाले पवन सिंह की सरकार राज के बारे में फ़िल्मी जानकारों का कहना है की यह फ़िल्म पिछली दोनों फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है । खुद पवन सिंह भी इस फ़िल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं । अगर सरकार राज भी ग़दर और त्रिदेव की तरह सफलता का परचम लहराती है तो भोजपुरी फ़िल्म जगत का ग्राफ और भी बढ़ जाएगा ।  सरकार राज का निर्माण इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्देशक हैं अरविन्द चौबे जबकि सह निर्माता है जसवंत जैस और अरविन्द दुबे । फ़िल्मी जानकारों की माने तो पवन सिंह का इस फ़िल्म का किरदार लोगो को सन्नी देओल की याद दिलाएगा । हालांकि पवन सिंह इस बारे में कुछ भी बात नहीं करते है और कहते हैं की सरकार राज भी उनकी फ़िल्म ग़दर की तरह उनके दर्शको के लिए सरप्राइज़ पैक होगा । फ़िल्म के रिलीज़ की तैयारी जोर शोर से चल रही है । जोरदार एक्शन के साथ साथ कर्णप्रिय संगीत भी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । हिट संगीत के प्रयाय माने जाने वाले दो दो संगीतकार मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने सरकार राज के संगीत को कम्पोज किया है जबकि शब्दों को पिरोया है मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह , प्यारेलाल कविजी और मुनीलाल ने । सरकार राज की कहानी लिखी है मनोज कुशवाहा ने जबकि एक्शन निर्देशक हैं दिलीप यादव।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment