Thursday, October 13, 2016

पवन सिंह को मिला भोजपुरिया मोहम्मद रफ़ी का खिताब

भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को भिवंडी में गायत्री ठाकुर स्मृति भोजपुरी विकास मंच ट्रस्ट की तरफ से भोजपुरिया काका अरूण सिंह के हाथों भोजपुरिया मो.रफी के ख़िताब से सम्मानित किया गया। दशहरा के पावन पर्व पर भिवंडी की धरती पर पवन सिंह मातारानी के भक्तों को भक्तिरस में भक्ति रस में राम इंटरटेन्मेंट के आयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पवन सिंह अपनी मधुर स्वर में गायन  कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिये। उनके साथ भोजपुरी सिनेजगत की मशहूर अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह ने भी अपनी गायिकी और नृत्य से मुम्बई की धरती पर इस कार्यक्रम के लिये रिकार्ड तोड़ टिकट की बिक्री हुई है। पवन सिंह के इस लाईव शो को देखने के लिए लगभग 25 लाख की टिकट बिक्री हुई, जो कि अब तक मुम्बई में हुए किसी भोजपुरिया स्टार की लाईव परफार्मेंस के कलेक्शन से कही अधिक है। पवन सिंह को सुनने और देखने के लिये संगीतप्रेमियों के बीच टिकट खरीद को लेकर होड़ दिखी। सभी उच्च दर्जे की टिकट के लिये होड़ लगाये हुए थे। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की शिरकत के साथ निशा दूबे भी अपनी आवाज की जादू बिखेरा। एक बार फिर पवन सिंह के चाहने वालों ने साबित कर दिया कि वे जहां जायेंगे उनके फैन्स वहां उनकी स्वागत और हौसला आफजाई के लिये मौजूद रहेंगे। उक्त मौके पर पवन सिंह ने अपनी मधुर स्वर की जादू से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका अभिवादन भी किया। विदित हो कि हालिया प्रदर्शित हुई पवन सिंह और अक्षरा सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ को बिहार में हाउसफुल ओपनिंग मिली है। पवन सिंह की दमदार अभिनय की बदौलत ‘त्रिदेव’ ने अपने सभी प्रतिद्वंदी फिल्मों पर भारी पड़ते हुए बॉक्स ऑफिस  पर अपना कब्जा जमा लिया है।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment