Saturday, January 30, 2016

Mai ke ancharwa Babu ji ke dular - Shooting completed

माई के अंचरवा बाबूजी के दुलार की शूटिंग समाप्त


 व्रजराज फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म माई के आँचरवा बाबूजी के दुलार का शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशी नगर के खूबसूरत स्थलों पर समाप्त कर ली गई है. इस फिल्म में अपने ज़माने के सुप्रसिद्ध खल अभिनेता विनोद तिवारी ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से निजात पाने के बाद लम्बे अन्तराल के बाद अब फिर से भोजपुरी सिनेमा में सक्रीय हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह और विनोद तिवारी की कमेस्ट्री उन दिनों के दर्शकों और आज के सिनेप्रेमियों को खूब आनंदित करेगा. फिल्म के नवोदित नायक बबलू राय इस फिल्म के माध्यम से सिने जगत में पदार्पण कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा को एक नया चेहरा मिलने जा रहा है. इनका साथ दे रही हैं खूबसूरत सिनेतारिका ऋतु सिंह. अंतर्राष्ट्रीय सिनेतारिका अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और सीपी भट्ट बहुत ही दमदार भूमिका में हैं. इस फ़िल्म की निर्मात्री कामिनी बेन एवं कन्नू भाई पटेल हैं. कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फ़िल्म के निर्देशक श्यामचरण यादव फिल्म का निर्देशन किये  हैं. फ़िल्म के लेखक अशोक देहाती, संगीतकार अशोक सिन्हा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, राजेश मिश्रा, धनञ्जय भट्ट, मुन्ना दूबे व अशोक लाल देहाती हैं.  फिल्म के सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसे स्वर दिया है उदित नारायण, इन्दू सोनाली, कल्पना, पामेला जैन, अलोक कुमार, रुपेश मिश्रा, पामेला जैन, मोहन राठौड़, अनामिका सिंह ने. फिल्म का छायांकन सावंत कुमार, नृत्य अशोक मयंक व संतोष कुमार, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला गौतम का है. मुख्य कलाकार नवोदित बबलू राय, ऋतु सिंह,  कुणाल सिंह, अनीता सहगल, विनोद तिवारी, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, ज्ञान सिंह, अलोक श्रीवास्तव, सतीश राय, मक़सूद आलम, आशा चौहान, सुहानी, प्रतिभा मिश्रा, पायल मिश्रा, सौरभ कुमार, शैलेश पाण्डेय, राहुल कुमार, सत्यदेव यादव, केतन ओझा हैं.udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment