भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह जल्द ही अपनी कुछ सहयोगी अभिनेत्रियों के साथ मेहरारू पार्टी जिंदाबाद कहती नज़र आने वाली है। जी हाँ अंजना की अगली फिल्म का नाम है मेहरारू पार्टी जिंदाबाद , जिसका मुहूर्त हाल ही में किया गया। निर्माता आनद बिहारी यादव व रवि किशन प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक है जितेश दुबे जबकि फिल्म में गुंजन पंत , स्वीटी छाबरा , पूनम दुबे , प्रिया कांबले के साथ केंद्रीय भूमिका में होंगे सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जबकि नील सिंह , मनोज टाइगर व दीपक दुबे अन्य मुख्य कलाकार होंगे। कई फिल्मो में बतौर मुख्य अभिनेता काम कर चुके दीपक दुबे इस फिल्म से बतौर खलनायक अपनी नयी पारी शुरू कर रहे हैं। अंजना के अनुसार , मेहरारू पार्टी जिंदाबाद एक फुल एंटरटेनमेंट फिल्म है जो ख़ास भोजपुरिया दर्शको को ध्यान में रखकर बनायी जाएगी , फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोर शोर से चल रहा है। उल्लेखनीय है की रविकिशन के ही साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना की लगभग एक दर्ज़न फिल्मे अपने अंतिम चरण में हैं। हाल ही में अंजना ने सी पी आई मूवीज के बैनर तले बन रही निर्माता सुजीत तिवारी व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की फिल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर की शूटिंग पूरी की है। बहरहाल अंजना मेहरारू पार्टी ज़िंदाबाद को लेकर काफी उत्साहित है। udaybhagat@gmail.com
Monday, November 16, 2015
अंजना कहेगी मेहरारू पार्टी जिंदाबाद
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह जल्द ही अपनी कुछ सहयोगी अभिनेत्रियों के साथ मेहरारू पार्टी जिंदाबाद कहती नज़र आने वाली है। जी हाँ अंजना की अगली फिल्म का नाम है मेहरारू पार्टी जिंदाबाद , जिसका मुहूर्त हाल ही में किया गया। निर्माता आनद बिहारी यादव व रवि किशन प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक है जितेश दुबे जबकि फिल्म में गुंजन पंत , स्वीटी छाबरा , पूनम दुबे , प्रिया कांबले के साथ केंद्रीय भूमिका में होंगे सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जबकि नील सिंह , मनोज टाइगर व दीपक दुबे अन्य मुख्य कलाकार होंगे। कई फिल्मो में बतौर मुख्य अभिनेता काम कर चुके दीपक दुबे इस फिल्म से बतौर खलनायक अपनी नयी पारी शुरू कर रहे हैं। अंजना के अनुसार , मेहरारू पार्टी जिंदाबाद एक फुल एंटरटेनमेंट फिल्म है जो ख़ास भोजपुरिया दर्शको को ध्यान में रखकर बनायी जाएगी , फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोर शोर से चल रहा है। उल्लेखनीय है की रविकिशन के ही साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना की लगभग एक दर्ज़न फिल्मे अपने अंतिम चरण में हैं। हाल ही में अंजना ने सी पी आई मूवीज के बैनर तले बन रही निर्माता सुजीत तिवारी व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की फिल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर की शूटिंग पूरी की है। बहरहाल अंजना मेहरारू पार्टी ज़िंदाबाद को लेकर काफी उत्साहित है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment